पलामू, जुलाई 3 -- पलामू जिले के हरिहरगंज नगर पंचायत में शामिल होने के बाद राजस्व गांव भगत तेंदुआ को भले ही वार्ड-14 के रूप में नई पहचान मिल गई हो, लेकिन जमीनी हकीकत अब भी गांव जैसी ही है। बेलौदर पंचायत से अलग होकर शहरी दायरे में आए इस मोहल्ले के लोग अब भी टूटी सड़कों, जलजमाव और मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। विकास के नाम पर वादे जरूर मिले, लेकिन नालियों से लेकर सड़क और बिजली तक की स्थिति जस की तस बनी हुई है। हिन्दुस्तान के बोले पलामू की टीम से जब यहां के लोगों ने अपनी बातें रखीं, तो साफ हुआ कि वार्ड-14 को सिर्फ कागज पर ही शहर बनाया गया है, जमीनी सच्चाई अब भी बदलाव की बाट जोह रही है। हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज पंचायत क्षेत्र में शामिल किए जाने के बाद करीब सात सात की अवधि समाप्त होने वाली है। परंतु भगत तेंदुआ में निवास करने वा...