पलामू, फरवरी 24 -- पलामू के एकमात्र ब्लड बैंक है जो सुविधाविहिन है। यहां ब्लड सेपरेटर मशीन भी नहीं है। जिले में रक्तदान के प्रति जागरुकता की अभी भी कमी है। इसके कारण जरूरतमंदों को रक्त हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। परिजन भी रक्तदान करने से कतराते हैं। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित ब्लड बैंक फिलवक्त निगेटिव समूह के रक्त की कमी से जूझ रहा है। इसके कारण जरूरतमंदों को रक्तदाता स्वयंसेवी संगठन और व्यक्तियों से संपर्क कर विनती करनी पड़ रही है। मेदिनीनगर। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर में प्रमंडल के सबसे बड़ा अस्पताल मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालित है। इस अस्पताल पर पलामू जिले की करीब 24 लाख की आबादी के अलावा पड़ोसी जिले गढ़वा और लातेहार की करीब 25 लाख आबादी के इलाज का भी भार है। शहर से लेकर गांव तक पक्की सड़कों की ...