पलामू, अप्रैल 27 -- पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर से करीब आठ किमी दूरी पर पाटन प्रखंड में स्थित सिक्की कला पंचायत सब्जी उत्पाद किसानों के गांव के रूप में चर्चित है। ग्रामीणों की अपेक्षा है कि गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली आपूर्ति की स्थिति शहर की भांति हो, परंतु अबतक ऐसा नहीं हो पा रहा है। इस कारण रोजगार का अवसर गांव में सुलभ नहीं हो पा रहा है। गांव के नवयुवक रोजगार के लिए पलायन करने के लिए विवश हैं। युवाओं ने हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू मुहिम में अपनी समस्याएं रखते हुए निदान की मांग की। मेदिनीनगर। पलामू जिले में पाटन खेती की दृष्टि से उपजाऊ जमीन वाला क्षेत्र माना जाता है। यहां के किसान फसल उत्पादन के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। यही कारण है के मेदिनीनगर मुख्य बाजार में कन्नी राम चौक के पास प्रत्येक दिन सुबह में लगने वा...