पलामू, मई 4 -- नगर निगम क्षेत्र के दो हिस्से को जोड़ने वाला कोयल नदी का पुराना पुल वाहनों की संख्या बढ़ने से अब हांफने लगा है। प्रत्येक दिन पुल पर जाम लगना आम बात हो गई है। पुल पर भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन अत्यधिक बढ़ जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। कोयल नदी पर नए पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति के कारण काम शुरू नहीं हो पाया है। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू मुहिम के दौरान अपनी पीड़ा को साझा किया और शीघ्र निदान निकालने की मांग की। मेदिनीनगर । पलामू प्रमंडल मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर से चैनपुर और रामगढ़ अंचल को जोड़ने के लिए करीब 40 साल पूर्व उत्तर कोयल नदी पर बनाया गया पुल वर्तमान में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। अबतक इसका विकल्प खड़ा नहीं हो पाया है। यही कारण है कि चैनपुर और रामगढ़ अंचल ही नहीं,...