पटना, मई 25 -- डेढ़ सौ साल से अधिक पुराने दानापुर जंक्शन पर आज भी बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों का घोर अभाव है। घनी आबादी के बीच स्थित जंक्शन पर विकास की थोड़ी-बहुत बयार भी एकतरफा नजर आती है। स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार को अब तक रेल यात्रियों के सुविधापूर्वक आवगमन के लिए तैयार नहीं किया जा सका है। रेलयात्री कहते हैं कि दूसरे प्रवेश द्वार की ओर जर्जर सड़क, बुनियादी सुविधाओं की कमी के साथ अनारक्षित टिकट काउंटर भी यात्रियों का बोझ उठाने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसके अलावा भीषण गर्मी में भी यहां शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं है। शौचालय के लिए भी शुल्क अदा करना पड़ता है। पूर्व मध्य रेल का तीसरा सबसे अधिक कमाई करने वाला दानापुर जंक्शन अपने यात्रियों को सुविधापूर्ण यात्रा कराने में नाकाफी नजर आता है। स्टेशन पर यात्री शेड की कमी से हर मौसम मे...