पटना, जून 9 -- पटना सिटी स्थित तख्त साहिब श्रीहरि मंदिर जी से सटे हरि मंदिर गली पुराना और मशहूर बाजार है। यहां हर दिन बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा गुरुद्वारा में मत्था टेकने बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी पहुंचते हैं। इस बाजार के दुकानदार पार्किंग, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव की समस्या झेल रहे हैं। गली में जहां-तहां वाहन खड़ा कर देने से ग्राहकों और दुकानदारों को परेशानी होती है। दुकानदारों की शिकायत है कि पहले यहां नियमित पुलिस गश्ती होती थी, जो अब बंद है। उनका कहना है कि गली का यह बाजार धरोहर की तरह है और यहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने से बाजार की रौनक बढ़ेगी। ऐतिहासिक तख्त साहिब श्रीहरि मंदिर जी के पूर्वी द्वार के समीप बसा हरि मंदिर गली मार्केट पटना सिटी का प्राचीन, मशहूर और प्रतिष्ठित बाजार है। स्थानीय लोग...