पटना, मई 23 -- हथुआ मार्केट राजधानी का पुराना और प्रतिष्ठित मार्केट है। यहां कपड़े और जूते-चप्पल से लेकर आभूषण और शृंगार सामग्री तक की दुकानें हैं। करीब छह दशक पुराना यह मार्केट धीरे-धीरे अपनी रौनक खो रहा है। मार्केट के सामने की सड़क बारी पथ की सतह ऊंची हो चुकी है और इस कारण हल्की बारिश में भी परिसर में जल जमाव हो जाता है और दुकानों के भीतर पानी घुस जाता है। दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण और जाम के कारण भी ग्राहक यहां आने से कतराने लगे हैं। इसका असर कारोबार पर पड़ा है। बाकरगंज के भीखमदास ठाकुरबाड़ी मंदिर के करीब बारी पथ के किनारे बसा हथुआ मार्केट पटना के पुराने बाजार में से एक है। यह मार्केट डिजायनर साड़ियों, रेडिमेड सूट, श्रृंगार, आभूषण, बच्चों के कपड़े, लगेज और बर्तनों की दुकानों के लिए जाना जाता है। यह मार्केट खासतौर पर कुलीन वर्ग क...