पटना, अगस्त 4 -- फुलवारीशरीफ स्थित वृन्दावन कॉलोनी (रोड संख्या-1ए और 3) में रहने वाले लोग जलनिकासी, पक्की सड़क, पीने के पानी और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। सड़कें टूटी-फूटी हैं और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सालों भर सड़कों पर नाली का गंदा पानी जमा रहता है। बारिश होने पर सड़कों पर पानी भर जाता है और गंदे पानी तथा कीचड़ में आना-जाना मुश्किल होता है। यहां के लोग स्वच्छ पेयजल की समस्या से भी जूझ रहे हैं। कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण शाम ढलते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है, जिससे महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घर से बाहर निकलने से डरते हैं। फुलवारीशरीफ की वृन्दावन कॉलोनी के निवासी वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। यहां न तो जल निकासी की समुचित व्यवस्था है और न ही पक्की स...