पटना, अगस्त 11 -- पटना का घनी आबादी वाला पुराना मोहल्ला मीठापुर कई समस्याओं से जूझ रहा है। मोहल्ले में नियमित सफाई नहीं होने से गौड़ीय मठ से लेकर मीठापुर-बी एरिया तक जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं। सड़कों पर आवारा पशु घूमते रहते हैं। इलाके में बड़ी-बड़ी इमारतों के रूप में कंक्रीट के जंगल तो खड़े होते गए, लेकिन न तो कोई पार्क है और न ही खेलने के लिए खुली जगह बची है। अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब है, जिससे शाम घिरते अंधेरा हो जाता है। यह स्थिति तब है जबकि मीठापुर थोक मंडी है और पटना जंक्शन के निकट होने से हर समय लोगों की आवाजाही रहती है। मीठापुर पटना का घनी आबादी वाला और पुराना मोहल्ला है। इसकी पहचान थोक और खुदरा बाजार के लिए भी है। यह इलाका पटना रेलवे स्टेशन और बाइपास से सटा हुआ है। कनेक्टिविटी बेहतर होने की वजह से पिछले कुछ वर्षों में यहां क...