पटना, मई 30 -- बैरिया में पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण इस उद्देश्य से बनाया गया था कि यहां से एक साथ सभी जगहों के लिए बसें खुलेंगी। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन, यह उद्देश्य पूरा होते नहीं दिखता। यात्रियों के बैठने की व्यवस्था बदहाल है। यात्री शेड में एक अदद पंखा तक नहीं है और यात्रियों को भीषण गर्मी में जैसे-तैसे बस का इंतजार करना होता है। शुद्ध पेयजल का इंतजाम नहीं होने से यात्रियों को बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है। यहां तक पहुंच भी आसान नहीं है। ऑटो चालक बस पड़ाव से आधा-पौन किलोमीटर दूर ही यात्रियों को उतार देते हैं। करीब पांच साल पहले मीठापुर बस पड़ाव को बैरिया में शिफ्ट किया गया था। बैरिया में पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण इस उद्देश्य से किया गया था कि यहां से एक साथ सभी जगहों के लिए बसें ख...