पटना, मई 31 -- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को अप्रत्यक्ष कर सुधार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। लेकिन, जीएसटी के जटिल प्रावधानों को लेकर पटना के उद्यमी, कारोबारी और व्यापारी परेशान हैं। उनका कहना है कि जीएसटी की निबंधन प्रक्रिया काफी जटिल हो गयी है। पिछले आठ वर्षों की अवधि में इसमें कई बार बदलाव हुआ है। इससे कारोबारी, व्यापारी, उद्यमी और विशेषज्ञ तक प्रावधानों को लेकर भ्रम और असमंजस में रहते हैं। उनके मुताबिक जीएसटी पोर्टल समय पर नहीं खुलता है। कई बार पोर्टल पर कागजात अपलोड करने में भी परेशानी होती है। बड़े कारोबारी तो पेशेवर के जरिए प्रक्रिया पूरी करते हैं, लेकिन छोटे कारोबारियों को जीएसटी का वार्षिक रिटर्न दाखिल करने में परेशानी होती है। व्यापारिक और उद्यमी संगठनों ने इसे सुगम बनाने और सुधार की मांग की है। देशभर में वस्तु ए...