पटना, फरवरी 18 -- पटना विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में नामांकन के साथ ही छात्रों को अपने भविष्य के प्रति एक बड़ी उम्मीद जगती है। दूर-दराज क्षेत्रों से आकर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए छात्रावास सबसे महत्वपूर्ण आश्रय है। लेकिन इन दिनों छात्रावास का आवंटन नहीं होने से छात्रों को किराये का कमरा लेकर रहना पड़ रहा है। पीयू के छात्रावासों में शुद्ध पेयजल और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं तक का अभाव है। छात्रावास में मेस की सुविधा भी नहीं है। छात्रों का कहना है कि छात्रावास आवंटन के पूर्व सभी तरह की सुविधा बहाल की जाए। देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक पटना विश्वविद्यालय के छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। छात्रावासों में मेस, शुद्ध पेयजल और साफ-सफाई तक की व्यवस्था नहीं है। छात्रावासों में पुस्तक...