पटना, अगस्त 23 -- संपतचक नगर परिषद के चक बैरिया के लोगों के लिए इस साल बरसात आफत बनकर आई है। पिछले एक माह से सड़कों-गलियों में घुटने भर पानी जमा है। बच्चे इसी गंदे पानी को पार करते हुए स्कूल जाते हैं। महिलाएं मजबूरी में ही घर से निकल पाती हैं। लोगों ने अपने वाहन या तो अपने घरों में या किसी रिश्तेदार के यहां रख छोड़ा है। जलजमाव की ऐसी स्थिति ड्रेनेज सिस्टम के अभाव में उत्पन्न हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पईन पर अतिक्रमण के कारण जलनिकासी पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे सड़कों पर गंदा पानी जमा रहता है। पानी में आने-जाने से लोगों को तरह-तरह के चर्म रोग भी हो रहे हैं। चकबैरिया के लोग लंबे समय से इस इलाके में ड्रेनेज सिस्टम विकसित कर जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। पटना-गया मार्ग पर बैरिया बस स्टैंड से सिर्फ डेढ़ किलोमी...