पटना, फरवरी 22 -- खेल के क्षेत्र में बेटियों की रुचि भी बढ़ रही है और वे प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपनी प्रतिभा, मेहनत और संघर्ष के बल पर अपनी पहचान बना रही हैं। महानगरों में तो महिला खिलाड़ियों को कुछ हद तक अनुकूल माहौल मिल जाता है, पर छोटे शहरों में उनके लिए राह आसान नहीं होती है। पटना की कई लड़कियां खेल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं। उनका कहना है कि परिवार और समाज के स्तर पर उन्हें प्रोत्साहन मिले तो वे भी पदक लाकर राज्य का नाम रोशन करेंगी। आज 'बोले पटना में पढ़िए महिला खिलाड़ियों की समस्याओं के बारे में। पीटी उषा, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, मैरी कॉम, साक्षी मलिक.. ... ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने खेल जगत में ऊंचा मुकाम हासिल किया। इन्होंने भारत का नाम तो दुनिया में रोशन किया ही, इनकी सफलता ने लड़कियों को खेल जगत में आने के लिए प्र...