पटना, जून 7 -- देश की सबसे बड़ी पहचान योजना 'आधार' आज हर नागरिक के जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है। चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, शिक्षा के लिए आवेदन देना हो या बैंक से लोन लेना हो, हर काम में आधार अनिवार्य हो गया है। लेकिन अगर आधार बनवाते समय कोई त्रुटि हो जाए, तो उसे सुधरवाना आम नागरिक के लिए एक मुश्किल और थकाऊ प्रक्रिया बन जाती है। कई बार आधार में हुई गलतियां आवेदक की नहीं, बल्कि सेंटर पर कार्यरत ऑपरेटर की लापरवाही का नतीजा होती है। जिसमें सुधार कराने में लोगों को काफी समय, श्रम और पैसे खर्च करने पड़ते हैं। पटना के आधार केंद्रों पर राज्य के विभिन्न केंद्रों और फ्रेंचाइजी एनरोलमेंट सेंटरों पर ऑपरेटरों द्वारा की जा रही गलतियों में सुधार कराने हर रोज लोग आते हैं। वे बताते हैं कि आधार में नाम, जन्मतिथि, पते में हुई मामूली गलती भी बड़ी ...