देहरादून, अक्टूबर 14 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पेपर लीक का हल्ला खड़ा कर अर्बन नक्सल गैंग ने जेहादी मानसिकता को पनपाने का प्रयास किया। लेकिन देवभूमि उत्तराखंड में षडयंत्रकारियों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। मंगलवार को पटेलनगर स्थित दून मेडिकल कालेज में 1347 सहायक अध्यापक (एलटी) और 103 समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए धामी ने कहा कि हम भर्ती प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जाएगा। प्रतिभावान युवाओं को न्याय के साथ वाजिब स्थान भी मिलेगा। दून मेडिकल कालेज के युवाओं से खचाखच भरे सभागार को जेन पैक करार देते हुए कहा कि आज नौकरी हासिल कर रहे युवा उत्तराखंड को संवारने का संकल्प लेकर यहां से जाएं। मुख्यमंत्री धामी ने अपने 23 मिनट के भाषण में 14 मिनट में सिर्फ परीक्षा घपले, उसक...