धनबाद, अप्रैल 28 -- सहयोगी नगर फेज-3 की आबादी लगभग तीन हजार है। सहयोगी नगर बसी-बसाई कॉलोनी है। यहां अधिकतर लोग दूसरे स्थानों से आकर बसे हैं। यहां निवास करनेवाले अधिकतर लोग नौकरीपेशा हैं। कुछ परिवार रिटायर होने के बाद यहां मकान बना कर निवास कर रहे हैं। रिटायर लोगों में अधिकतर बीसीसीएल के हैं। 20 साल पहले इस कॉलोनी में लोग बसना शुरू किया था। फिलवक्त यहां बड़ी संख्या में घर बन गए हैं। कुछ नए मकान भी बन रहे हैं। मोहल्ले की बसावट घनी होते जा रही है। जिस तेजी से सहयोगी नगर फेज-3 की आबादी बढ़ी है, उस अनुपात में यहां सुविधाएं नहीं बढ़ी हैं। बिजली-पानी, स्ट्रीट लाइट तथा साफ-सफाई की समस्या यहां के लोगों परेशान करती है। हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं भी यहां के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। आठ लेन सड़क से सटा सहयोगी नगर फेज-3 शहर का कर...