धनबाद, मई 15 -- राजकीय मध्य विद्यालय, पलानी, बलियापुर क्षेत्र का काफी पुराना स्कूल है। 1956 में राजकीय मध्य विद्यालय पलानी की स्थापना हुई थी। स्कूल के पास ग्रामीणों की ओर से दान में दी 44 डिसमिल जमीन है। मौजूदा समय में स्कूल बदहाल है। इस स्कूल में पिछले तीन माह से पीने के लिए पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है। इस कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विभागीय उदासीनता के कारण बच्चों को पानी पीने या शौच के लिए घर जाना पड़ता है। स्कूल की हालत जर्जर है। बच्चे सुरक्षित महसूस नहीं करते। दबी जुबान शिक्षक भी स्थिति को स्वीकारते हैं। यही वजह है कि स्कूल में बच्चों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। राजकीय मध्य विद्यालय पलानी में 73 से अधिक छात्रों का नामांकन है। इनमें 40 से अधिक छात्राएं हैं। पिछले तीन महीने से चाप...