धनबाद, फरवरी 17 -- केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन मतलब दवा दुकानों से जुड़े कारोबारी। समाज के हर वर्ग को इस कारोबार से जुड़े लोगों की जरूरत पड़ती है। सेवा देने के लिए इस कारोबार से जुड़े लोग 24 घंटे सातों दिन तत्पर रहते हैं। इनकी सेवा के बल पर कई गंभीर मरीजों की जान भी बच जाती है। कारण यह होता है कि रात 12 बजे की बात हो या फिर सुबह पांच बजे या फिर दोपहर, हर वक्त दवा की कुछ न कुछ दुकानें खुली रहतीं हैं। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों समाज में महती भूमिका है। दवा के कारोबार से जुड़े तमाम लोग इस एसोसिएशन के सदस्य होते हैं। बीमारों को दवाइयां भी इस पेशे से जुड़े कारोबारी उपलब्ध कराते हैं। स्वास्थ्य संबंधी उपकरण तथा सर्जिकल आइटम उपलब्ध भी इस पेशे से जुड़े कारोबारी कराते हैं। पत्थर पड़े या पानी, बाढ आ जाए या फिर कोई अन्य आपदा, दवा की द...