धनबाद, मई 12 -- मटकुरिया-आरा मोड़ फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू होते ही धनबाद के लोगों में एक तरफ खुशी की लहर है, वहीं दूसरी तरफ वासेपुर गुलजारबाग के 218 परिवारों को अपना आशियाना उजड़ने की डर सता रहा है। मटकुरिया-आरा मोड़ फ्लाईओवर का काम शुरू होते ही अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 7 मई को वासेपुर गुलजारबाग के 218 परिवारों को नोटिस देकर उन्हें एक सप्ताह में झोपड़ियां हटाने का निर्देश दिया गया है, जिसके बाद से गुलजारबाग में हड़कंप मच गया है। गुलजारबाग के रहनेवाले लोगों में अब भय का माहौल है। लोगों ने कहा कि हमलोग पांच दशक से यहां रह रहे हैं। अचानक से सात दिनों में आवास खाली करने का नोटिस चिपका दिया गया। लोगों ने कहा कि उजाड़ने के पहले हमलोगों को कहीं बसाने की व्यवस्था करें प्रशासन। सात दिनों की मोहलत देने का कोई औचित्य नह...