देहरादून, अप्रैल 24 -- 'बोले देहरादून 100 दिन का सफर पूरा कर चुका है। इन 100 दिनों में आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने दूनवासियों की आवाज को हुकूमत तक पहुंचाने का काम किया। 'बोले देहरादून में उठे कई मुद्दों को हुकूमत ने सुना और उन पर तत्काल एक्शन भी लिया। यही वजह रही कि 'बोले देहरादून की कई कड़ी प्रभावी और असरदार भी रहीं। दून की कई बड़ी समस्याओं का हल निकालने में 'बोले देहरादून की पहल कारगर साबित हुई। आइए देखते हैं 'बोले देहरादून के 100 दिन के सफर को और समझते हैं कि कैसे 'बोले देहरादून की धड़कन बनकर उभरा। दीपिका गौड़ एवं कुमुद नौटियाल की रिपोर्ट... आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने इस साल 10 जनवरी को 'बोले देहरादून का आगाज किया तो लोगों ने भी इसे हाथों-हाथ लिया। वह अपनी बात को हुकूमत तक पहुंचाने के लिए 'बोले देहरादून को एक मंच के तौर पर देख...