देहरादून, जुलाई 18 -- -62 और 63 नंबर वार्ड में बंटा है सुंदरवाला क्षेत्र, गंदगी फैलाते बंदरों से परेशान रहते हैं लोग -घर का दरवाजा थोड़ी देर भी खुला रहे तो बंदर अंदर घुसते हैं और नुकसान कर चले जाते हैं देहरादून में करीब तीन हजार की आबादी वाला सुंदरवाला क्षेत्र इन दिनों बंदरों के आतंक और गंदगी की दोहरी मार झेल रहा है। बंदर घरों के बाहर रखा सामान उठा ले जाते हैं, पौधे तोड़ देते हैं और कई बार भोजन की तलाश में लोगों पर झपटने की भी कोशिश करते हैं। बच्चे और बुजुर्ग खास तौर पर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि घर का दरवाजा थोड़ी देर भी खुला रह जाए, तो बंदर अंदर घुस आते हैं और काफी नुकसान करके चले जाते हैं। 'बोले देहरादून अभियान के तहत 'हिन्दुस्तान ने जब स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि यह समस्या पिछले कई महीनों से ब...