देहरादून, जून 30 -- प्रमुख बातें:::::::::::::::: -02 किमी के करीब सड़क जगह-जगह है जर्जर हालत में -83 नंबर वार्ड में आता है दून यूनिवर्सिटी रोड का इलाका -तीन साल से खस्ताहाल सड़क से स्थानीय लोग परेशान -प्रशासन वीआईपी दौरों के वक्त ही दुरुस्त करता है सड़कें देहरादून में 'बोले देहरादून अभियान के तहत 'हिन्दुस्तान ने जब दून विवि रोड से सटे इलाकों के लोगों से बात की तो हर व्यक्ति की जुबान पर एक दर्द था-'सड़क कब बनेगी? पिछले तीन-चार साल से यह सड़क बदहाल है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, टूटे किनारे और हर बार खुदाई के बाद अधूरी मरम्मत स्थानीय लोगोें के लिए आफत बन चुकी है। उनका कहना है कि सालभर यह सड़क खस्ताहाल रहती है। यहां कभी जल संस्थान तो कभी ऊर्जा निगम अपनी लाइनें बिछाने के लिए खुदाई करता है, लेकिन उसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं की जाती। सरकारी विभा...