देहरादून, मार्च 18 -- देहरादून के सीमाद्वार से सटे क्षेत्र शास्त्री नगर फेस दो के लोग कई वर्षों से बह रहे गंदे नाले और बढ़ते कूड़े करकट के ढेर से परेशान हैं। इस वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। क्योंकि बहता हुआ नाला घर के पास से गुजरते हुए मोहल्ले की नालियों से जुड़ा है। जिसमें हाल ही में एक बुजुर्ग महिला गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गई थीं। प्रस्तुत है दीपिका गौड़ की रिपोर्ट... आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले देहरादून अभियान के तहत सीमाद्वार से सटे क्षेत्र शास्त्री नगर के लोगों से बात की। इसमें स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए बताया कि शास्त्री नगर समस्याओं का जंजाल बन चुका है। यहां रहने वाले लोगों को हर दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि ऊपर एक बड़ा नाला है, जो एशियन स्कूल के नी...