देहरादून, अप्रैल 4 -- हरिद्वार रोड पर स्थित शास्त्रीनगर कॉलोनी की सड़कें डेढ़ साल से खुदी हुई हैं। सड़कों की स्थिति यह है कि पैदल चलने तक में लोग चोटिल हो रहे हैं। यहां की परेशानी सिर्फ खराब सड़क की नहीं है। कई स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। लावारिस कुत्तों की समस्या अलग है। स्थिति यह है कि इनके डर से मॉर्निंग वॉक पर निकलने से भी लोग बच रहे हैं। फिलहाल शास्त्रीनगर वालों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नगर निगम ने तो जैसे कॉलोनी की तरफ आंखें मूंद ली हों। प्रस्तुत है कुमुद नौटियाल की रिपोर्ट... आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले देहरादून अभियान के तहत शास्त्रीनगर के लोगों से उनकी परेशानियों को लेकर बात की। स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे सुंदर कॉलोनियों में शामिल शास्त्रीनगर को सिस्टम ने खराब कर रख दिया है। यहां की सड़कें खोद-खोद कर बदह...