देहरादून, फरवरी 21 -- सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत प्रेमनगर से सटे इलाके केहरी गांव महिमा एन्क्लेव, सैनिक कॉलोनी के क्षेत्रवासी कई वर्षों से खराब पड़ी सड़क की स्थिति से जूझ रहे हैं। करीब 10 हजार की आबादी खराब सड़क पर आवाजाही करने को मजबूर है और जल्द सड़क बनाने की मांग कर रही है। केहरी गांव, प्रेमनगर मुख्य मार्ग से वर्ष 2003 में मंडी समिति की ओर से महिमा एन्क्लेव, सैनिक कॉलोनी तक सड़क निर्माण का कार्य कराया गया। यह सिस्टम की बेरुखी ही है कि आज इतने साल बीत जाने के बाद भी क्षेत्रवासियों की सड़क से जुड़ी समस्या को नहीं सुलझाया गया। प्रस्तुति है दीपिका गौड़ की रिपोर्ट... आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले देहरादून अभियान के तहत प्रेमनगर के केहरी गांव, महिमा एन्क्लेव, सैनिक कॉलोनी के क्षेत्रवासियों से बातचीत की। स्थानीय निवासी बालेंद्र सिंह चौहान, प्...