देहरादून, जुलाई 22 -- देहरादून के वार्ड-64 नेहरूग्राम स्थित रुद्रलोक एन्क्लेव में एडीबी ने नवम्बर 2024 में सीवर लाइन बिछाने के लिए टाइल्स वाली सड़क खोदी थी, लेकिन काम पूरा होने के बाद इसे जस का तस छोड़ दिया गया। आज वहां की सड़कें गड्ढे, उभरे चैंबर और बिखरी बजरी से भरी पड़ी हैं। एक किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क, जो कई गलियों को आपस में जोड़ती है, अब आवाजाही के दाैरान परेशानी का सबब बन रही है। लोग जोखिम भरे रास्ते पर सफर करते हैं। कई चोटिल तक हो चुके हैं। मगर, जिम्मेदारों की चुप्पी पीड़ा को और बढ़ा रही है। देहरादून में रुद्रलोक एन्क्लेव के लोगों का जीवन पिछले कई महीनों से परेशानियों से घिरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने 'हिन्दुस्तान के अभियान 'बोले देहरादून के तहत अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि नवंबर 2024 में एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने यहां स...