देहरादून, जुलाई 21 -- बोले देहरादून : मोथरोवाला रोड पर अधूरे निर्माण कार्य बने लोगों के जी का जंजाल निगम निगम के वार्ड 83 में आने वाली मोथरोवाला रोड के खस्ताहाल होने से लोगों को हर दिन मुसीबत झेलनी पड़ रही है। दरअसल, जल निगम ने सीवर लाइन चोक होने की शिकायत पर नई सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी थी। सीवर लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन सड़क बनाने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग नहीं निभा रहा है। इस मार्ग से रोजाना बंजारावाला, दून विश्वविद्यालय मार्ग, मोथरोवाला,दौड़वाला, दीपनगर, नकरौंदा समेत कई इलाके के हजारों लोग गुजरते हैं। सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोग चोटिल हो रहे हैं, फिर भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले देहरादून अभियान के तहत हरिद्वार बाईपास से मोथरोवाला जा रही रोड के व्यापारियों और स्थानीय लोगों से बात ...