देहरादून, जुलाई 2 -- शहर की मोथरोवाला कैंट रोड के लोग कई वर्षों से सड़क और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। एडीबी ने सीवर डालने के बाद सड़क को बदहाल छोड़ दिया। जिससे आवाजाही प्रभावित हो रही है। इस रास्ते से बच्चे स्कूल जाते समय कई बार चोटिल हो जाते हैं। साथ ही रात में अंधेरा होने की वजह से आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है। बदहाल सड़क को लेकर लोगों ने कई बार संबंधित विभागों में शिकायत की है। हर बार विभाग बरसात से पहले सड़क निर्माण का आश्वासन देते हैं, लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी सड़क नहीं बन पाई है। मोथरोवाला कैंट रोड के स्थानीय निवासी कई वर्षों से इसी उम्मीद में हैं कि जल्द ही उनके क्षेत्र की सड़क बनेगी। यह उम्मीद उन्हें विभाग की ओर से दिखाई गई। लेकिन विभाग खुद उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है। इस खराब सड़क ...