देहरादून, जुलाई 24 -- देहरादून वार्ड 78 टर्नर रोड के अंतर्गत आने वाली ब्रहमपुरी कॉलोनी ओगल भट्टा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण लोग काफी परेशान हैं, इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या 30 वर्षों से बनी हुई है। इस साल की तीसरी बारिश में ही जलभराव की समस्या ने इतना रौद्र रूप ले लिया कि बहता हुआ नाला ऊफान पर आ गया, घरों और दुकानों में पानी भरने से उनका सामान खराब हो गया। हाल ही में आई बारिश से क्षेत्र जलमगन हो गया, दीवारों में सीलन आई है और आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले देहरादून अभियान तहत वार्ड 78 टर्नर रोड स्थित ब्रहमपुरी कॉलोनी ओगल भट्टा और वाल्मिकी बस्ती के लोगों से बात की। लोगों ने बताया कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र पिछले 30...