देहरादून, मई 16 -- पीपीएस (रिटायर्ड) ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखंड ने एसजीएचएस योजना के तहत राजकीय पेंशनर और आश्रितों के चिकित्सा उपचार में खर्च धनराशि के बिलों के भुगतान की मांग शासन और प्रशासन से कई बार उठाई जा चुकी है। इसके बाद भी राजकीय पेंशनरों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। लंबे समय से बिलों का भुगतान न होने से राजकीय पेंशनरों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि लंबे समय से यह मुद्दा उठाए जाने के बावजूद इसका निस्तारण नहीं किया जा रहा है। प्रस्तुत है दीपिका गौड़ की रिपोर्ट... उत्तराखंड सरकार की ओर से लागू एसजीएचएस (स्टेट गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) का मकसद सरकारी कर्मचारी, पेंशनर और उनके आश्रितों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना था। इसके तहत दिए जा रहे गोल्डन कार्ड की सुविधा का लाभ सूचीबद्ध सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों मे...