देहरादून, फरवरी 22 -- पंडितवाड़ी में नेशनल हाईवे से बसंत विहार के लिए जा रही सड़क का कट सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ है। यहां सड़क के डिजाइन पर भी सवाल उठते आ रहे हैं। क्योंकि, आए दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है। अन्य समस्याओं की बात करें तो स्ट्रीट लाइटें दिन में जलती हैं और रात को नहीं। मुख्य सड़क पर फुटपाथ नहीं है। ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी नेशनल हाईवे पर तेज दौड़ते वाहनों से खुद को बचाकर चलना होता है। इन समस्याओं पर कोई ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है। प्रस्तुत है कुमुद नौटियाल की रिपोर्ट... दून-पांवटा हाईवे पर बसा पंडितवाड़ी आईएमए, एफआरआई के साथ ही वीआईपी बसंत विहार इलाके का जंक्शन है। यहां हाईवे पर दौड़ते ट्रैफिक के बीच बसंत विहार आने जाने के लिए वाहन भी निकलते हैं और यही यहां की सबसे बड़ी समस्या है। यहां बसंत विहार के लिए जाने वा...