देहरादून, जून 27 -- बोले देहरादून : नेहरू कॉलोनी सब्जी मंडी में 90 को परमिट लग रहीं 200 ठेलियां नगर निगम के वार्ड 56 धर्मपुर में आने वाली नेहरू कॉलोनी एलआईसी मंडी में 90 सब्जी विक्रेताओं के पास ठेली लगाने का परमिट है, जबकि मंडी में करीब 200 ठेलियों का संचालन किया जा रहा है। इस वजह से मंडी के अंदर और बाहर हरिद्वार रोड पर जाम की स्थिति बन रही है। इसका नेहरू कॉलोनी के क्षेत्रवासी जमकर विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। कई सब्जी विक्रेताओं का सत्यापन नहीं हुआ है। जो कि नियमों के विरुद्ध है, इनका सत्यापन किया जाना चाहिए। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले देहरादून अभियान के तहत वार्ड 56 धर्मपुर में आने वाली नेहरू कॉलोनी के क्षेत्रवासियों से बातचीत की गई तो उन्होने नेहरू कॉलोनी एलआईसी मंडी का मामला प...