देहरादून, फरवरी 25 -- टर्नर रोड पर स्थित नामदेव एन्क्लेव नगर निगम की अनदेखी का शिकार है। यहां न सड़कें ठीक हैं, न साफ-सफाई की व्यवस्था और स्ट्रीट लाइटें तक कई बार लोगों को अपने खर्चे पर ठीक करवानी पड़ती है। आए दिन कच्ची सड़क पर चलने से चालक चोटिल हो जाते हैं। पानी की निकासी न होने से घरों का पानी भी सड़कों पर आकर जमा हो जाता है। तो कीचड़ जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। यह कॉलोनी पहले वार्ड 77 में आती थी, अब यह वार्ड 78 के अंतर्गत आती है। सफाई कर्मचारी जरूरत के मुताबिक नहीं है, इसलिए यहां नियमित रूप से सफाई नहीं हो पाती है। लोगों ने कई बार इसकी शिकायतें की, लेकिन उनकी शिकायतों को अनुसना किया गया। कुमुद नौटियाल की रिपोर्ट... आपके अपने 'हिन्दुस्तान अखबार ने 'बोले देहरादून अभियान के तहत हरिद्वार बाईपास रोड स्थित नामदेव एन्क्लेव के लोगों से बातचीत ...