देहरादून, जुलाई 13 -- देहरादून नगर निगम वार्ड 96 नवादा के हरिपुर गोर्खा चौक पर बीते पांच वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। लेकिन इस बार बारिश ज्यादा होने के कारण पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुसने से काफी नुकसान हो गया। इतना ही नहीं जलभराव के कारण दुकानों और घरों में भी सीलन आ गई है। जबकि अभी पूरी बरसात शेष है। गोर्खा चौक पर जलभराव की मुख्य वजह यहां पर सीवर लाइन और नालियां न होना है। लोगों का कहना है कि बरसात में छोटे बच्चों को स्कूल भेजने में भी परेशानियां में उठानी पड़ती है। नवादा वार्ड में हरिपुर गोर्खा चौक और आस पास में रहने वाले क्षेत्रवासियों की शिकायत है कि पांच सालों से क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी हुई है। इस साल जलभराव इतना बढा कि लोगो का जीवन ही अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को भारी बारिश के चलते रात की नींद त्यागनी...