देहरादून, फरवरी 16 -- उत्तराखंड राज्य के सबसे बड़े पीजी कॉलेज का तमगा डीएवी को हासिल जरूर है, लेकिन छात्रों को एक कॉलेज में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह यहां पर नहीं मिल रही हैं। अव्यवस्थाओं का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि क्लास रूम तक रोज साफ नहीं होते। कुर्सी-मेज पर धूल जमी होती है। कक्षा-कक्षों में लाइट की उचित व्यवस्था न होने के कारण छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी उठानी पड़ती हैं। लाइब्रेरी में पुराने सिलेबस की किताबें रखी हुई हैं, इनमें कई किताबों की स्थिति तो ऐसी है कि उनके पेज जोड़ने पड़ते हैं। शौचालयों पर या तो ताले लगे हैं या फिर गंदगी पसरी है। इससे छात्र-छात्राओं को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। समृद्ध रहा है डीएवी का इतिहास डीएवी पीजी कॉलेज का नाम आते ही इसके समृद्ध इतिहास की दुहाई दी जाती है। तमाम दिग्गजों ने यहां से पढ़कर...