देहरादून, जून 24 -- देहरादून के वार्ड-72 देहराखास स्थित वसुंधरा एन्क्लेव में कई वर्षों से घरों का गंदा पानी सीवर के जरिए नाले में छोड़ा जा रहा है। इस कारण क्षेत्रवासी गंदगी के साथ दुर्गंध में जीने को मजबूर हो रहे हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बरसात में यह समस्या अधिक बढ़ जाती है। सीवर की गंदगी के कारण नाले से मक्खी और मच्छर पैदा हो जाते हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि इस गंदगी में उनका रहना मुश्किल हो रहा है। बरसात के मौसम में बीमारियों का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इन मुश्किल हालातों के बीच वार्ड की रौनक भी फीकी पड़ रही है। गंदे नालों से आमजन को हमेशा बीमारियों का खतरा बना रहता है। वसुंधरा एन्क्लेव में नाले में सीवर का पानी डालकर इस खतरे को और बढ़ा दिया गया है। इससे न केवल बीमारियों का खतरा है बल्कि दुर्गंध से पूरा क्षेत्र प्रभावित ...