देहरादून, जुलाई 17 -- राजपुर रोड स्थित दून विहार एक पॉश कॉलोनी है। 1984 से यहां पर आबादी बसना शुरू हो गई थी। आज इस क्षेत्र की आबादी 25 हजार के करीब है। आवासीय कॉलोनी होने के बावजूद यहां पर कॉमर्शियल गतिविधियां होने लगी हैं। इस कारण कॉलोनी के लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। कॉलोनी के अंदर लोगों ने फुटपाथ पर पूरी तरह अतिक्रमण कर अपने वाहनों को पार्क करना शुरू कर दिया है। इससे पैदल चलने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक तरफ कई साल पुरानी सीवर लाइन जो बार-बार चोक हो रही है। वहीं दूसरी ओर सड़क पर अवैध रूप से लग रहीं ठेलियां। इससे बहुत दिक्कत हो रही है। कॉमर्शियल गतिविधि बढ़ने से सीवर लाइन पर और जोर पड़ रहा है। इससे बहुत दिक्कत हो रही है। सड़क पर ठेलियों के लगने से लोगों को चलने ...