देहरादून, फरवरी 24 -- दर्शनी गेट दून के बड़े बाजारों में शामिल है। थोक कारोबार होने की वजह से यहां सुबह से लेकर देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ रहती है। इसी चहल-पहल के बीच व्यापारी आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं से परेशान हैं। कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, लेकिन पूरे बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी नहीं लगे हैं। भीड़ भरे बाजार में टप्पेबाजी की घटनाएं अक्सर हो रही हैं। व्यापारी लंबे समय से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। प्रस्तुति: दीपिका गौड़ दर्शनी गेट के व्यापारियों का कहना है कि वह बाजार में तमाम समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यहां अक्सर होने वाली चोरियों से वे तंग आ चुके हैं। कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। पर, इन दु...