देहरादून, अप्रैल 26 -- नगर निगम के वार्ड 10 सनातन समिति डोभालवाला के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। क्षेत्र में कूड़े की गाड़ी आती तो है, मगर कब आएगी यह पता नहीं। कर्मचारी भी घरों के बाहर रखे हुए कूड़े को गाड़ी में डालकर नहीं ले जाते। उनका कहना है कि यहां कई बुजुर्ग लोग भी रहते हैं। जो ज्यादा देर खड़े न हो पाने की वजह से घरों का कूड़ा अपने अपने घरों के आगे इसलिए बांधकर रख देते हैं कि सफाईकर्मी आएंगे और कूड़ा गाड़ियों में डालकर ले जाएंगे। लेकिन सफाईकर्मी गाड़ी से उतरना भी जरूरी नहीं समझते, सीधे चलते बने। -प्रस्तुत है दीपिका गौड़ की रिपोर्ट... आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले देहरादून अभियान के तहत डोभालवाला क्षेत्र के लोगों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से सामने रखा। सनातन समिति डोभालवाला के...