देहरादून, जून 3 -- मोथरोवाला के दौड़वाला नौका वाला इलाका बरसात में डर के साये में रहने को मजबूर हो जाता है। इस वजह से न दिन में आराम रहता है और न रात को चैन की नींद आती है। यहां की नदी बरसात में उफान पर आ जाती है और उसका पानी बस्तियों में घुसने लगता है। पिछले कुछ वर्षों में कई घरों को नुकसान पहुंच चुका है। लोगों में डर इतना गहरा है कि बरसात में रातभर जागकर पहरेदारी करनी पड़ती है। हर बार यही आश्वासन मिल रहा कि बजट आ चुका है, काम जल्द शुरू किया जाएगा। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कुमुद नौटियाल की रिपोर्ट... देहरादून के दौड़वाला स्थित नौका क्षेत्र के लोग हर साल जून-जुलाई में गंभीर संकट का सामना करते हैं। दो सौ से अधिक घरों वाले इस इलाके के एक ओर बहाव वाली नदी है, जबकि दूसरी ओर घना जंगल। बरसात के मौसम में दोनों ओर से पानी घरों में...