देहरादून, फरवरी 14 -- देहरादून के चंद्रबनी क्षेत्र के चोइला-भुत्तोवाला में करीब 900 परिवार सरकारी राशन के लिए दो किलोमीटर की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। यहां साल 2022 में राशन की दुकान बंद हो गई थी। तब से यहां के उपभोक्ताओं को पट्टियोंवाला की राशन की दुकान से अटैच किया गया है। लोग कई बार उच्चस्तर पर क्षेत्र में दुकान फिर से खोलने की मांग उठा चुके हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रस्तुत है कुमुद नौटियाल की रिपोर्ट... शहर के प्रवेशद्वार पर स्थित चोइला और भुत्तोवाला की जनता कई साल से क्षेत्र में राशन की दुकान खोलने की मांग कर रही है। स्थानीय जनप्रतिधियों एवं समाजसेवियों के साथ कई बार आपूर्ति विभाग, एसडीएम, डीएम स्तर तक मांग उठाई गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस कारण लोगों को दो किलोमीटर दूर राशन के लिए जाना पड़ रहा है। क्षेत...