देहरादून, मार्च 16 -- क्लेमनटाउन की आदर्श कॉलोनी के लोगों ने 2010 में पानी की लाइन बिछाने का पहला प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को दिए 15 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई जवाब देने के लिए तैयार नहीं है कि आखिर पानी की लाइन बिछाएगा कौन? जन प्रतिनिधियों से लेकर जल संस्थान, जल निगम इसका हल नहीं निकाल पाए हैं। विभागों की स्थिति तो यह है कि वे कॉलोनी को अपने प्रोजेक्ट के हिस्से में मानने को तैयार नहीं हैं। यहां के लोग पानी की लाइन बिछवाने के लिए सिर्फ चक्कर काट रहे हैं। किसी तरह खुद के लिए पानी का इंतजाम कर रहे हैं। प्रस्तुत है कुमुद नौटियाल की रिपोर्ट... देहरादून में लोगों की पानी की जरूरतों को पूरा के लिए कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं, लेकिन क्लेमनटाउन के सुभाषनगर स्थित आदर्श कॉलोनी के हिस्से में इनमें से एक प्रोजेक्ट भी नहीं आया। उन्होंने अपन...