देहरादून, मई 22 -- देहरादून के अलग-अलग इलाके पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इनमें ओंकार रोड का इलाका भी है, जो देहरादून के दिल घंटाघर से लगा हुआ है। फिर भी इस इलाके की लगातार अनदेखी की जा रही है। लोगों का कहना है कि गर्मी में हम पानी की परेशानी से जूझते हैं और ट्रैफिक जाम से 12 महीने हमारा सामना होता है। यह स्थिति तब है जब ओंकार रोड इलाके का घंटाघर से राजपुर रोड और चकराता रोड वाला हिस्सा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में है। फिर भी यहां न पानी की समस्या का हल निकल पाया है और न ट्रैफिक का। यहां रहने वाले लोग ट्रैफिक जाम और पेयजल संकट से परेशान हैं। ओंकार रोड के लोग पेयजल संकट, जाम सहित अन्य समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर विभागीय अधिकारियों तक से कई बार शिकायत कर चुके हैं। पोर्टल में शिकायत के बाद जिस दिन विभागीय अधिकारी मौके पर आए, ...