देहरादून, जून 22 -- देहरादून नगर निगम के वार्ड 58 डिफेंस कॉलोनी स्थित एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम के लोग यूपीसीएल के अधूरे कार्यों के कारण एक महीने से परेशान हो रहे हैं। शिकायत है कि क्षेत्र में यूपीसीएल के द्वारा तारों को अंडरग्राउंड करने का सिलसिला जारी है। जिसके तहत क्षेत्र में सड़क और गली खोदने का काम किया जा रहा है और तार बिछाने के बावजूद भी गड्ढों को भरा नहीं जा रहा है। जिस कारण सड़कों और गलियों में जगह-जगह पर कतार में गड्ढे हो गए हैं। अनजाने में आवाजाही के दौरान लोग उन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। त्र में एक महीने से तारों को अंडरग्राउंड करने का काम चल रहा है जिसकी वजह से आम जनता के साथ आवाजाही करने वाले लोग भी परेशान है। पार्षद की ओर से बताया गया कि इसकी शिकायत उनके सुपरवाइजर के द्वारा की गई थी, लेकिन उन्हें भी यह स्पष्ट मालूम ...