देहरादून, मई 12 -- सहारनपुर चौक से लगने वाले क्षेत्र इंद्रेश नगर की नालियों की सफाई नहीं होने से लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि न सफाई होती है न ही चोक सीवर साफ किया जाता है। लंबे समय से लोग नालियों की गंदगी के कारण परेशान हैं। कई बार तो लोगों को खुद ही नालियां साफ करनी पड़ती हैं। वहीं कचरे की गाड़ी घरों तक नहीं आ पा रही हैं। इस कारण लोग घरों का कूड़ा नालियों में डालने को मजबूर हो रहे हैं। इतना ही नहीं यहां संकरी सड़क पर जाम लगने से लोगों को पैदल आवाजाही के लिए भी जगह नहीं मिल पाती है। कुमुद नौटियाल की रिपोर्ट... देहरादून के इंद्रेश नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, क्षेत्र की नालियों में कई दिनों तक कचरा जमा रहता है, जिसकी समय पर सफाई नहीं की जाती। इससे बदबू फैलती है और मच्छरों ...