देहरादून, मई 25 -- देहरादून के वार्ड 30 डालनवाला दक्षिण में स्थित मॉडल कॉलोनी में आए दिन सीवर चोक होने से लोग परेशान हैं। लोगों की शिकायत है कि समस्या को कई बार पेयजल निगम के सामने रखने के बाद भी विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुरानी सीवर होने से परेशानी बढ़ने लगी है। इसलिए क्षेत्र में समय रहते नई सीवर लाइन डाली जानी चाहिए। पुरानी सीवर चोक होने के कारण गंदा पानी सड़क पर आ जाता है और आवाजाही करने वालों को दिक्कतें उठानी पड़ती है। इसके साथ ही तिरछे बिजली के खंभों से हादसे का खतरा बना रहता है। प्रस्तुत है दीपिका गौड़ की रिपोर्ट... आराघर की मॉडल कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी की स्थापना साल 1982 से 83 के बीच हुई। आज मॉडल कॉलोनी में 120 से ज्यादा परिवार रहते हैं। जो कि सीवर, नाली, सड़क और नए बिजली के खंभों की मांग...