देहरादून, मई 29 -- उत्तराखंड सचिवालय से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित सड़क के लिए बजट का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। बड़ी बात यह है कि यह सड़क इनकम टैक्स मुख्यालय को भी सुभाष रोड से जोड़ती है। यहां सीए इंस्टीट्यूट है तो आयकर लेखा का दफ्तर भी। लेकिन, जिस हालत में यहां की सड़क है, उससे कहीं यह अंदाजा नहीं होता है कि इतने महत्वपूर्ण संस्थान यहां पर हैं। यहां के लोग खराब सड़क को लेकर विधायक, पूर्व विधायक, अफसर से लेकर सीएम पोर्टल तक में शिकायत कर चुके हैं, पर आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। दीपिका गौड़ की रिपोर्ट... देहरादून में उत्तराखंड आयकर विभाग के मुख्य कार्यालय की सड़क का बुरा हाल है। इसकी दशा इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क कम और गड्ढे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। यहां से आवाजाही करने वालों के साथ आसपास रहने वाले लोग भी दुखी हैं। गड्ढे हो...