देहरादून, जून 27 -- राजधानी में रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनने वाली एलिवेटेड रोड में 2614 मकानों को ध्वस्त करने की बात सामने आई है। इसके तहत बिंदाल नदी के आसपास के इलाकों में से कुल 1499 घर तोड़े जाएंगे। बिंदाल नदी के पास बसे लोहियानगर के 150-200 घर इस प्रोजेक्ट में तोड़े जाएंगे। इससे इन लोगों की नींद उड़ गई है। लोगों का कहना है कि हम गरीब लोग अब कहां जाएंगे? और कौन हमारी बात सुनेगा? आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले देहरादूनअभियान के तहत लोहिया नगर के लोगों से बात कि गई। इस पर लोगों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि वे काफी वर्षों से यहां रह रहे हैं। अचानक आदेश आया कि हमारे घरों को तोड़ दिया जाएगा। हम लोग अपना घर छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। अगर हमारे घरों को उजाड़ना इतना ही जरूरी है तो सरकार को हमें किसी दूसरी जगह घर बनाकर देना चाहिए। हमे...