देहरादून, जुलाई 14 -- देहरादून में गढ़ी चौक से टपकेश्वर मंदिर रोड तक हर दिन आवाजाही करने वाले लोग और श्रद्धालुओं को जाम का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण ही इसका एकमात्र उपाय है। विभाग ने छह-सात महीने पूर्व सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाली दुकानों और मकानों पर लाल रंग के निशान लगाए थे। मगर इसके बाद भी सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हुआ है। जिसका खामियाजा आसपास के रहने वाले लोगों के साथ ही मंदिर में दूर दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी उठाना पड़ रहा है। टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर की कई विशेषताएं और मान्यताएं भी हैं। जो इसे भक्तों के लिए आकर्षक बनाती हैं और मंदिर में दूर दराज से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते है। आपके अपने अखब...